अजमेंर- रंगों का त्योहार होली के पर्व को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं व बुर्जुगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, आज सुबह से ही Holika Dahan की तैयारियों को लेकर लोग चारा, लकड़ियों की खरीददारी करने लिए बाजार में नजर आ रहे है तो वही शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त रविवार रात 11.14 से रात 12.20 तक रहेगा। तो वही 25 मार्च को धुलंडी का पूर्व मनाया जाएगा इसका हर वर्ग में उत्साह और उल्लास है। विशेषकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह है।
25 मार्च को शहर सहित जिले भर में जमकर उडेगा गुलाल व रंग
हर साल की तरह इस साल भी बच्चों में ढेर सारी मस्ती और खुशियों का वातावरण झलक रहा है तो वही अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में अधीक्षक ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है, अस्पताल में कलर के कारण स्किन व आंखों में होने वाली परेशानी के लिए अलग से सीनियर व रेजीडेंट चिकित्सकों की व्यवस्था कर रखी है ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।