अजमेर- आदर्शनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आदर्शनगर थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से युवक का शव कुएं से बाहर निकाला, जिससे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया, जहां पुलिस ने मृतक विशाल गौड के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतक विशाल गौड भगवानगंज अजय नगर निवासी है और वह मेडिकल स्टोर पर काम करता था। वही दूसरी ओर विशाल के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक का शव कुएं में तैरता मिला

The body of a young man working at a medical store was found floating in a well.