अजमेर – शहर के दरगाह पुलिस थाना इलाके में बीत रात लाखन कोटड़ी स्थित जैन औषधालय के पास सोमनाथ मंदिर के पुजारी पर अज्ञात बदमाश ने सरिए से हमला कर फरार हो गया। लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला दे अंदर देखा तो पुजारी लहूलुहान हालत में पडे हुए मिले। लोगों ने पुजारी सोहन लाल शर्मा को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां उनके सिर पर 25 टांके आए हैं। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची दरगाह थाना पुलिस ने पुजारी सोहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुजारी पर पानी मांगने के बहाने बदमाश ने किया हमला, पुजारी का उपचार जारी

The miscreant attacked the priest on the pretext of asking for water, the priest's treatment continues