रेस्क्यू टीम ने मांइस से बाहर निकाला मजदूर का शव। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

The rescue team took out the body of the laborer from the mine.

The rescue team took out the body of the laborer from the mine.

अजमेर – माइंस की पाल ढहने से डंपर सहित मांइस में गिरे चालक का शव रेस्क्यू टीम ने 36 घंटे की कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। मलबे में दबने से डंपर चालक की मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर गुरुवार रात को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। पोकलेन और जेसीबी की मदद से शनिवार सुबह राहत कार्य पूरा कर लिया गया।

आपको बता दे कि नसीराबाद के निकटवर्ती गांव रामसर के पास गुरुवार रात करीब साढे सात बजे खान की रपट पर एक डंपर खड़ा था। अचानक खान की पाल नीचे की ओर ढह गई, जिससे डंपर ड्राइवर नाथू भी डंपर सहित खान में गिर गया। मलबें में दब गया।