अजमेर- राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टेबेनस का प्रभाव होने के साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों में बादल छाने व बारिश होने के समाचार है तो वही अजमेर शहर में दिनभर बादल छाने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब साढे तीन बजे अचानक हुई रिमझिम बारिश के कारण मौसम खुशनुमा व सुहाना होने के कारण लोग मौसम का लुप्त उठाने लिए अपने परिवार व दोस्तों के साथ शहर की ऐतिहासिक आनासागर झील पर बनी चैपाटी पर पहुंचे और मौसम का आनंद लिया तो वही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है।
मौसम ने बदला अपना मिजाज, दिनभर बादल छाने के बाद हुई रिमझिम बारिश

The weather changed its mood, it rained heavily after being cloudy all day long.