Site icon Marudhara Today

सरकार की योजनाओं से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में आया बदलाव महिलाएं कर रही है समाज और देश का नाम रोशन – सांसद भागीरथ चौधरी

There has been a change in the economic condition of women due to government schemes – MP Bhagirath Chaudhary

There has been a change in the economic condition of women due to government schemes – MP Bhagirath Chaudhary

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ ब्लॉक की राजीविका में कार्यरत महिलाओं के सम्मान समारोह में आयोजित शक्ति वंदन स्वंय सहायता समूह का आयोजन अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिलोरा के राजकीय बालिका विद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सांसद भागीरथ चौधरी ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं को स्मृति चिन्ह वितरित कर उन्हें विकसित भारत विकसित राजस्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने महिलाओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। अगर एक नारी सशक्त होती है तो दो परिवार सशक्त होते है, इसी क्रम में सरकार द्वारा महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भूमिका बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है।
आज विभिन्न क्षेत्रों में अपने कोशल के बल पर समाज देश का नाम रोशन कर रही है, तथा आर्थिक प्रक्रिया में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा किशनगढ़ में भी विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया है।

आज देश मे केंद्र की मोदी सरकार ने भारत को वैश्विक स्तर पहचान दिलाई है। वो दिन दूर नही जब भारत विकसित एवं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही तीसरे पायदान पर आने वाला है, नरेन्द्र मोदी ने विगत 10 वर्षो में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास के मंत्र से देश मे उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, श्री अन्न, MSP, शौचालय, किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला आरक्षण, पीएम स्वनिधी सहित सेकड़ो योजनाओं से देशवासियों को लाभान्वित कर उनका जीवनस्तर बदलने का काम किया है।

इस दौरान नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, समाजसेवी मिश्रीनाथ योगी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर धर्मराज शर्मा, CLF अध्यक्ष सुमन कंवर चारण, नीतू कुमावत, करिश्मा बानो, खुशीराम गैणा, पिंटू परसोया, शैतान चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, गीता देवी, सुशीला देवी, बालचन्द कुमावत, महेन्द्र गहलोत सहित समूह की सेकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version