Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeधार्मिकमाघ पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में...

माघ पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

अजमेर- तीर्थ नगरी पुष्कर में शनिवार को माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। माघ पूर्णिमा के स्नान का विशेष महत्व रहता है । इस दिन दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर दान पुण्य करते हैं तथा जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करते हैं। शनिवार को अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की पवित्र सरोवर के घाटों पर श्रदालुओं की भीड़ देखने को मिली और देर शाम तक श्रदालुओं का स्नान का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया उसके बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। बाजारों में घाटों में मंदिरों में सभी जगह श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस अवसर पर पुष्कर के दुकानदारों, विभिन्न संस्थानों और भामाशाह के द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी के कैंपर लगाए गए तो वहीं दुकानदारों और विभिन्न संगठनों द्वारा मिल्क रोज शरबत की भी व्यवस्था की गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular