Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरजेएलएन अस्पताल व विद्यालयों सहित सभी सरकारी दफ्तरों का समय बदला -JLN...

जेएलएन अस्पताल व विद्यालयों सहित सभी सरकारी दफ्तरों का समय बदला -JLN Hospital And School

अजमेंर – मौसम के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब सरकार के आदेश पर JLN Hospital And School सहित विभिन्न कार्यालयों का एक अप्रेल से समय बदल गया है। इसी के तहत अजमेर संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में ओपीडी का समय एक अप्रेल से 30 सितम्बर 2024 तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक का समय रहेगा। इसके अलावा रविवार या त्यौहार के मौके पर अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।

Changed timings of all government offices including JLN Hospital and schools.

RELATED ARTICLES

Most Popular