Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजनीतिलोकसभा आम चुनाव-2024 बीएलओं के सहयोगार्थ नियुक्त वॉलियंटर्स को दिया प्रशिक्षण-BLO |...

लोकसभा आम चुनाव-2024 बीएलओं के सहयोगार्थ नियुक्त वॉलियंटर्स को दिया प्रशिक्षण-BLO | Volunteers

पाली- (BLO)लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर 26 अप्रेल को मतदान दिवस पर विभिन्न गतिविधियो के संपादन एवं बूथ लेवल अधिाकरियो के सहयोगार्थ नियुक्त किये गए वॉलियन्टर्स(Volunteers) को शुक्रवार को रोहट के पचायत समिति स्थित सभागार मे विभिन्न जानकारिया दी गई।

सहायक रिटर्निग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,पाली (15)पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर वॉलियन्टर्स की नियुक्ति की गई है। जिन्हें दो चरणो मे भाग संख्यावार प्रशिक्षण दिया गया।

Training given to Volunteers appointed to support BLO

जिसमें मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश कुमावत एवं गणपत लाल पन्नू ने बताया कि 26 अप्रेल को मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2 वॉलियन्टर्स नियुक्त किये गए है। प्रशिक्षण में इन्हें मतदान दिवस पर आने वाले विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का आदरपूर्वक अभिवादन तथा उन्हें बूथ तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने, व्हील चेयर को ऑपरेट करने एवं स्थानीय भाषा मे सुगम बातचीत प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। ये सभी वॉलियन्टर्स पीठासीन अधिकारी एवं बीएलओ से साथ समन्वय रखते हुए मतदान दिवस पर आपने कार्य को संपादित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular