Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरउर्जा दक्षता एवं उर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित-Training organized on energy efficiency...

उर्जा दक्षता एवं उर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित-Training organized on energy efficiency and energy conservation

अजमेर- कृषि विज्ञान केन्द्र पर एक दिवसीय उर्जा दक्षता एवं उर्जा संरक्षण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. सुरेश कुमार निदेशक प्रसार शिक्षा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने कहा कि कृषि में सौर उर्जा का उपयोग बढ़ाकर किसान उर्जा संरक्षण कर सकता है। डॉ. कुमार ने केन्द्र पर लगे सोलर ड्रायर से फल एवं सब्जीयों को सुखाकर एवं पत्तियों (मोरिंगाकसुरी मैथीमेंहदी) का मुख्य संवर्धन कर आय में बढोतरी कर सकते हैं। उन्होंने बायो गैस इकाई से चुल्हा व बिजली जला कर उर्जा संरक्षण करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। डॉ. धर्मेन्द्र सिंह भाटी प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों को सौर उर्जा संयत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

Training organized on energy efficiency and energy conservation

डॉ. दिनेश आरोड़ा प्रभारी कृषि अनुसंधान उप केन्द्र ने समन्वित कृषि प्रणाली अपनाकर उर्जा संरक्षण की चर्चा की। डॉ. के. जी. छीपा उपनिदेशक आईपीएम ने किसान हित की चर्चा की। श्री सतीश चौहान सहायक निदेशक उद्यान ने सौर उर्जा संयंत्र लगाने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. श्याम कुमार शर्मा प्राध्यापक कृषि विज्ञान केन्द्रडॉ. राघवेन्द्र पोरवाल ने भी उर्जा संरक्षण पर चर्चा की। कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषक महिलाओं व कृषकों ने भाग लिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular