Site icon Marudhara Today

ट्रांसजेंडरस ने मतदाता जागरूकता हेतू “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का किया आयोजन | Transgenders organized

Transgenders organized “Pride of the country” program for voter awareness

ट्रांसजेंडरस ने मतदाता जागरूकता हेतू “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का किया आयोजन

अजमेर – (Transgenders organized )सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में ट्रांसजेंडरस मतदाता जागरूकता हेतु “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दोरान 20 ट्रांसजेंडर्स ने अपनी सक्रीय सहभागिता दी |

Transgenders organized “Pride of the country” program for voter awareness

जिसमें ट्रांसजेंडर्स को मतदान हेतु सादर आमंत्रित करने के लिए संस्था की और से उनके निवास पर जाकर आमंत्रण पत्र भी प्रदान किये गए कार्यक्रम में निम्न बिन्दुओ को ट्रांसजेंडर्स के साथ साझा किया गया जैसे की 26 अप्रैल 2024 ( सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) मतदान जरू करे, हर एक मतदान बहुमूल्य हैं, अपने मतदान से हम अच्छे उम्मीदवार का चयन अपने देश के विकास के लिए कर सकते हैं तथा आपको अनिवार्य रूप से मतदान करना हैं |

कार्यक्रम में सभी ट्रांसजेंडर्स को मतदान हेतु निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी तथा घर घर जाकर भी मतदान आमंत्रण पत्र वितरण किये गए जिसमे सभी से अपील की गई की अपने मत का उपयोग देश हित में जरुर करे और 26 अप्रैल 2024 को मतदान अवश्य करे।

Exit mobile version