शहीद सी.आर.चौधरी को दी श्रद्धांजलि
अजमेर- दिनाजपुर, रायगंज पश्चिम बंगला में डयूटी के दौरान नक्सलियो से मुठभेड में किशनगढ़ तिलोनिया निवासी सीमा सुरक्षा बल के हवलदार छोटूराम चौधरी शहीद हो गए।नेहरु नगर ,नाकामदार स्थित निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र भक्त चौधरी एक वीर अमर योद्धा के शौर्य और समर्पण की जितनी सराहना की जाये कम है।
चौधरी का बलिदान युवा शक्ति को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा-सकराय
उन्होने कहा कि शहीद चौधरी के बलिदान ने हमें एक सच्चा प्रेरणास्त्रोत प्रदान किया है। चौधरी का शौर्य और आत्मसमर्पण भारतीय समाज के हृदय में एक अटूट धागा बन गया हैं। उनकी प्रेरणा हमें समर्थ बनाती है कि हम भी अपने कर्तव्यों का पालन करें और अपने देश के लिए समर्पित रहें। चौधरी का बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।
नेहरू नगर विकास समिति के अध्यक्ष व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि मै वहां तैनात रहा हूं जब जो हालात नक्सलियो के थे आज भी वही हालात है जो पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी है।उन्होनें बताया कि शहीद सीआर चौधरी और उनके बडे भाई राजस्थान पुलिस मे सेवारत हवलदार देवाराम चौधरी सपरिवार नेहरू नगर मे काफी वर्षो से निवास कर रहे है ।18फरवरी2024 को शहादत होने के बाद उनके पैतृक गांव तिलोनिया में राजकीय सम्मान से अत्यंष्टी की गई ।
श्रध्दांजलि सभा में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कपिल व्यास, भाजपा खोडागणेश पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भँवर सिंह सकराय, शक्तिनगर वेलफेयर सोसायटी के मनीष पारीक,श्रीराम वैष्णव ,श्रीश्याम समिति के जितेंद्र भाल, शंकर यादव ,आर.आई डीन,जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रवासियों ने चौधरी को श्रद्धांजली दी।