अजमेर- मुनि महाराज काॅलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने पानी की समस्या को लेकर बुधवार को कार्यालय जलदाय विभाग नगर खंड प्रथम के बाहर मटके फोडकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।क्षेत्रवासियों का आरोप है कि वह काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी हमारी समस्या का समाधान करने के बजाए हमें इस कार्यालय उस कार्यालय के चक्कर कटवा रहे है, जिसके कारण हमें पीने के पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड रहा है।
पानी की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने जलदाय कार्यालय पर फोडे मटकें,

Troubled by the water problem, residents of the area burst pots at the water supply office.