Site icon Marudhara Today

गैंगरेप के प्रकरण में दो आरोपित गिरफ्तार, पीडिता आई थी अपने जीजा के साथ घूमने-Two Accused Arrested in Gangrape Case

गैंगरेप के प्रकरण में दो आरोपित गिरफ्तार, पीडिता आई थी अपने जीजा के साथ घूमने

गैंगरेप के प्रकरण में दो आरोपित गिरफ्तार, पीडिता आई थी अपने जीजा के साथ घूमने

अजमेंर – गत दिनों युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने दो आरोपितों को आज गिरफ्तार किया है। दोनों को बापर्दा रखा गया है। यह दोनों आरोपित माकड़वाली निवासी महेश गुर्जर व रामराज गुर्जर हैं। अन्य आरोपितों की क्रिश्च्यिनगंज थाना पुलिस तलाश कर रही है। आपको बता दे कि पीड़िता अपने जीजा के साथ पुष्कर घाटी पर घूमने गई थी। इस बीच एक कार आई और 4 आरोपितों ने उसके जीजा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पीड़िता का बंदूक के नोक पर अपहरण कर ले गए थे।

Two accused arrested in gangrape case, the victim had come to visit with her brother-in-law

Exit mobile version