अजमेर – गत दिनों क्लाॅक टावर पुलिस थाना क्षेत्र कवंडसपुरा स्थित नरेष फुट वियर की दुकान के ताले तोडकर सामान सहित दराज से कीमती माल चोरी करने के मामले में क्लाॅक टावर थाना पुलिस ने दो नकबजन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा नकबजनी की वारदातों पर अंकुष लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्नोई के निर्देष पर अभियान भी चला रखा है।
दुकान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नकबजन गिरफ्तार

Two criminals who committed shop theft arrested