Site icon Marudhara Today

सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी व एक नकलची को पकड़ा

Two fake candidates and one copyist caught in Senior Secondary Board examination

Two fake candidates and one copyist caught in Senior Secondary Board examination

अजमेर- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में सोमवार को जोधपुर के औसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आए। नकल का एक मामला सामने आया है। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए तैयार टीम ने नागौर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनेल में आकस्मिक चौकिंग के दौरान परीक्षार्थी दरवेश खान नकल करते पकड़ा गया। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औसियां जोधपुर में नकल के 2 प्रकरण पकड़े गए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी के स्थान पर उपस्थिति पत्रक पर वीक्षक द्वारा हस्ताक्षर करवाते वक्त हस्ताक्षर संदेहपूर्ण लगने पर परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दी गई। पर्यवेक्षक ने केन्द्राधीक्षक को अवगत करवाने पर जांच में पाया गया कि परीक्षार्थी फर्जी आधार कार्ड बनाकर उपस्थित हुआ हैं। परीक्षार्थी अपने आप को सुखाराम पुत्र राजूराम बता रहा था। इसके बाद टीम द्वारा सघन तलाशी में एक और फर्जी परीक्षार्थी की पहचान की गई। इसमें मूल परीक्षार्थी  के स्थान पर  फर्जी परीक्षार्थी के रूप में उपस्थित हुआ। इन दोनों परीक्षार्थियों का नियमानुसार बयान दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस थाना औसिंया में मुकदमा दर्ज करवाकर दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version