Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरमहिला के गले से चैन छीन कर भागे दो अज्ञात बाइक सवार...

महिला के गले से चैन छीन कर भागे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश – snatched the chain

अजमेर – (snatched the chain)चोरी और लूट की घटना न जगह देखती है न इंसान, यह तो सिर्फ देखती है तो चोरी होने वाला का समान। जी, हां चोरी की घटना हम आए दिन अखबारों में पढते है और पुलिस है कि आंखो पर पट्रटी बांधे बैठी है। जवाहर नगर में रात्रि के समय घर के बाहर टहल रही महिला के साथ हुई चोरी की वारदात। दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर महिला के गले पर झपटा मार करीब ढेड तोले की चैन लेकर भाग गये।

Two unknown bike riding criminals snatched the chain from the woman neck and ran away

पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर रामनिवास मीणा ने जानकारी दी कि आसपास के सीसीटीवी फोटेज के आधार पर बदमाशो कि तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular