Site icon Marudhara Today

झुग्गी झोपड़ी अभियान के तहत मेरा परिवार मोदी का परिवार इस संकल्प के साथ 400 पार के पोस्ट का विमोचन – Jhuggi Jhopri Campaign

Jhuggi Jhopri Campaign

झुग्गी झोपड़ी अभियान के तहत मेरा परिवार मोदी का परिवार इस संकल्प के साथ 400 पार के पोस्ट का विमोचन

आज दिनांक 21.4.2024 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अभियान झुग्गी झोपड़ी अभियान(Jhuggi Jhopri Campaign) के तहत ”मेरा परिवार मोदी का परिवार इस संकल्प के साथ 400 पार” के पोस्ट का विमोचन नगर परिषद सभापति एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक नरेश जी कनौजिया एवं अभियान के लोकसभा संयोजक संदीप जी जॉय के सानिध्य में संपन्न हुआ।

Jhuggi Jhopri Campaign

अभियान के विधानसभा संयोजक रामू सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ियां में जाकर इस स्टीकर को वहां चिपक कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की जाएगी और 400 पार के संकल्प को पूरा करेंगे।

इस अवसर पर सभापति नरेश जी कनौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक भी पहुंचकर 400 पार के संकल्प को पूरा करने में उनका योगदान सुनिश्चित करेगा।अभियान के लोकसभा संयोजक संदीप जॉय ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में भी भाजपा का वाटर तैयार होगा और वह मोदी के परिवार से जुड़कर अपना मत भारतीय जनता पार्टी को देगा।भाजपा विस्तारक रामावतार जी सैनी मंडल विस्तारक पारस जी बिश्नोई ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा प्रभारी बद्री जी सामरिया नौरत जी सोलंकी कार्यालय प्रभारी कन्हैया लाल जी श्याम जी शर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version