लोकसभा आम चुनाव-2024 हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर निकाली वाहन रैली – Vehicle rally organized on the theme

Vehicle rally organized on the theme

लोकसभा आम चुनाव-2024 हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर निकाली वाहन रैली

पाली- लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नोडल अधिकारी(Vehicle rally organized on the theme) स्वीप नन्दकिशोर राजौरा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत सात रंगों की थीम पर सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को ट्राईसाइ्रकिल रैली का आयोजन किया गया।

Vehicle rally organized on the theme ‘We are also a capable nation, we are also capable

सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाली एवं उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत आम मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम की थीम पर दिव्यांगजनों की और से ट्राइसाईकिल रैली(Vehicle rally) निकाली गई।

रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्टर परिसर से रवाना हुई जो अहिंसा सर्किल, कोर्ट चौराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सुरजपोल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए पुनः कलेक्टर परिसर आकर विसर्जित हुई। जहां पर सभी कार्मिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र ननोमा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी अरोड़ा, एडीईओ प्रवीण जांगिड़, स्वीप प्रभारी अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, लोकेश पंवार, अजयपालसिंह, प्रकाश जोशी, मोहनलाल भदावत, संजय वैष्णव, राजेश्वर पुनड, प्रदीप वर्मा, हापुराम, जगदीश माली आदि मौजूद रहे।

इसी तरह रविवार को युवा मतदाता की और से ‘‘मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे’’ की थीम पर मतदाता रैली व मनोरंजन गतिविधियां, 22 अप्रैल को महिला मतदाताओं की और से ‘‘वोट करूंगी तभी तो बढ़ुंगी’’ की थीम पर महिला रंगोली व महिला मार्च तथा 23 अप्रैल को नैतिक और सूचित मतदाताओं की और से ‘‘लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट’’ की थीम पर वोट वृक्ष एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।