Site icon Marudhara Today

विश्राम बाबू ने भरा नामांकन पत्रा-Vishram Babu filled nomination papers

Vishram Babu filled nomination papers

विश्राम बाबू ने भरा नामांकन पत्रा

अजमेर- लोक सभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्रा में शनिवार को 4 व्यक्तियों के लिए अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रा लिए गए है। निर्दलीय Vishram Babu ने नामांकन पत्रा भरा।जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि शनिवार को कालूमाली (निर्दलीय), सुवासिंह (निर्दलीय), कय्यूम खान (निर्दलीय) एवं मनोज कुमार कुलदीप (निर्दलीय) के लिए नाम निर्देशन पत्रा लिए गए।

Vishram Babu filled nomination papers

इस दिन निर्दलीय विश्राम बाबू ने नामांकन पत्रा दाखिल किया।

Exit mobile version