कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. सोडाणी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
#जयपुर : 03 जुलाई 2025
आज वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु प्रो. कैलाश सोडाणी ने राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरीभाऊ किशनराव बाँगड़े से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रो. सोडाणी के शैक्षिक व प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
विज्ञापन
राज्यपाल बागडे ने कहा कि प्रो. सोडाणी ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कोटा विश्वविद्यालय, कोटा एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर जैसे विश्वविद्यालयों का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने न केवल इन संस्थानों के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने में सफलता पाई है, बल्कि दीक्षांत समारोहों को भी गरिमामय और भव्य रूप में संपन्न कराया है।
राज्यपाल ने हाल ही में जारी पीटीईटी परीक्षा परिणाम की त्वरित और पारदर्शी घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है। इसके साथ ही, अजमेर विश्वविद्यालय में दूरस्थ विद्यार्थियों की प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आरंभ किए गए ऑनलाइन प्रणाली की भी प्रशंसा की।
प्रो. सोडाणी ने द्वारा जताए गए विश्वास एवं निरंतर सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों की प्रगति में राजभवन के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे शिक्षा जगत में गुणवत्ता और नवाचार को प्राथमिकता देते रहेंगे।