Site icon Marudhara Today

बांसवाड़ा हाट बाजार में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश-Banswara Haat Market

Banswara Haat Market

बांसवाड़ा हाट बाजार में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बांसवाड़ा-  Banswara Haat Market जिले में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिले के डेगली माता, पुराना बसस्टेन्ड एवं गाधी मूर्ति क्षेत्र में मस्कट गोटीया के साथ जिला स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ की टीम ने जिले के विभिन्न हाट बाजार आयोजन स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाए।

Voter Awareness Message Gen in Banswara Haat Market

जिला स्वीप प्रभारी प्रीतेश अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रो में हाट बाजार स्थलों पर आयोग द्वारा लॉन्च एप्लीकेशन जैसे सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन, सक्षम, एवं केवाईसी आदि मोबाइल ऐप की जानकारी जनसाधारण को देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के कई स्थानों पर अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाते हुए मतदान दिवस 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई। स्वीप प्रकोष्ठ आम जन को अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र के पर्व को हर्षोल्लाह से मनाने हेतु संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ के कल्पेश व्यास, इन्द्रजीत सिंह, कमलेश गर्ग, पंकज कटरा, नानकराम यादव आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version