Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानजल दिवस पर जल संरक्षण जागरूकता शिविर हुआ संपन्न-Water conservation awareness camp...

जल दिवस पर जल संरक्षण जागरूकता शिविर हुआ संपन्न-Water conservation awareness camp concluded on World Water Day

बून्दी- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, रजतगृह पर World Water Day के अवसर पर जल संरक्षण जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

Water conservation awareness camp concluded on Water Day

इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि यदि हम जल संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो निकट भविष्य में जीवन पर संकट उत्पन्न हो जायेगा। जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये, वर्षा के जल का संरक्षण करे। कुऐं, बावड़ियों व तालाब को संरक्षित करे ताकि सामान्य भू जल स्तर को बनाये रखा जा सके। जितनी जरूरत हो उतने ही जल का उपयोग करें, व्यर्थ जल न बहाये।

उन्होने बताया कि इस शिविर में उपस्थिति विद्यार्थियों को असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल कुमारिल भट्ट द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, पोक्सों अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, बालश्रम निषेध अधिनियम के साथ उपयोगी विधिक जानकारियां प्रदान की गई। इस शिविर में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या शैलवन्ती गोचर व अध्यापक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular