Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरमतदाता जागरूकता हेतू जिला प्रसाशन की ओर से लाॅन्च की गई वेवसाइट...

मतदाता जागरूकता हेतू जिला प्रसाशन की ओर से लाॅन्च की गई वेवसाइट -Website launched by district administration

अजमेर-लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला प्रशासन तथा स्वीप टीम के माध्यम से अजमेर जिले में शत- प्रतिशत(Website launched by district administration) मतदान करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है इन्ही प्रयासो के साथ चीफ इलेक्शन ऑफिसर तथा ईसीआई के तत्वाधान में 2 ऑनलाइन वेबसाइट ‘‘ अजमेर देगा वोट’’ तथा ‘‘ लोकल सेल्फ गर्वेमेंट.or/VQMS का विमोचन किया।

Website launched by district administration for voter awareness

शहरी क्षैत्रों में ऑनलाइन क्षैत्रो की लोकप्रियता देखते हुए इन वेबसाइटों के माध्यम से 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पहले मतदान करने वाले युवाओ का ग्रुप, जो 60 से अधिक उम्र के वृद्वजन है उनका, महिलाओं का ग्रुप, दिव्यांगजनों की एकल या ग्रुप, विद्यार्थियों की अपने परिवार के साथ आदि सभी को सेल्फी खींच कर वेबसाइट पर अपलोड करने पर प्रसाशन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही जो हैपी आवर्स सुबह 7 बजे से सुबह 10 तक वोटिंग करेगें उनके 20 माक्र्स प्रतियोगिता में बढेगे। डीएलो तथा बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप आदि के अंतर्गत जो संस्थाएं अगर 75 प्रतिशत से अधिक वोटिग करवाएंगी या पिछले वोटिंग रिजल्ट से 20 प्रतिशत अधिक वोटिग करवाऐगे, उन्हें प्रसस्ति पत्र और सम्मानित किया जाएगा। इन वेबसाइटों से प्रसाशन प्रयास कर रहा है कि शहरी क्षैत्रों मे शत-प्रतिशत वोटिग करवायी जाए। शहरी क्षैत्रों मे जो बडी समस्या सामने आयी है,

कि मतदाता क्षैत्रों में लम्बी-लम्बी कतारे होती है जिसके चलते मतदाता वोटिंग करने से चूक जाते है अतः ‘‘लोकल सेल्फ .or/VQMS लांच की गयी जिसके माध्यम से मतदाता बूथ पर पक्ति में कितने लोग यह उनकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगें और जान पाऐंगे किस समय पंक्ति में लोगों की संख्या कम है उस वक्त वह जाकर अपनी सहुलियत से वोट कर सकेगें। सभी शिक्षा अधिकरी विभिन्न स्कुलों का भ्रमण कर सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगें कि वो अपने परिवानजन को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular