Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरमहिला के साथ शेयर मार्केटिंग के दौरान हुई धोखाधडी | Woman cheated...

महिला के साथ शेयर मार्केटिंग के दौरान हुई धोखाधडी | Woman cheated during share marketing

अजमेर – धोखाधडी की खबरे अपनी चरम सीमा पर है,(Woman cheated during share marketing) और पुलिस के कानो तले जूॅं तक नहीं रेंग रही है। जी हां, पुलिस थाना साइबर अजमेर में धोखाधडी का मामला सामने आया है जहां पाश्र्वनाथ काॅलोनी स्थित पीडिता मुदिता जैन ने शेयर माॅर्केट मेें धोखाधडी का मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस निदेशक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के समक्ष गुहार लगायी है,

Woman cheated during share marketing

पीडिता ने शेयर माॅर्केटिग के लिए किसी ग्रुप से जुडी, जहां ग्रुप की एडवाइज पर अपने रूपये इन्वेस्ट किए तो वहां उसे प्रोफिट और लाॅस दोनो हुआ परन्तु जैसे ही उसने इन्वेसमेंट के पैसे वापस मांगे, तो ग्रुप ने रूपये देने से इनकार कर दिया तब पीडिता को धोखाधडी का अहसास हुआ।

जिस पर पीडिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसआई मनीष चारण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने पीडिता के 9 लाख रूपये फ्रिज करवा दिए। कुल राशि करीब 53 लाख रूपये बताई जा रही है। मामले के पश्चात पुलिस ने धारा 420 तथा 406 के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कारवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular