Site icon Marudhara Today

अलसुबह ही शीतला माता के पूजन के लिए उमडी महिलाएं, लगाया माता को ठंडे का भोग-Shitala Mata

Shitala Mata

अलसुबह ही शीतला माता के पूजन के लिए उमडी महिलाएं, लगाया  माता को ठंडे का भोग-

अजमेंर –  सुभाष उद्यान के पास Shitala Mata  के प्राचीन मंदिर में रविवार मध्यरात्रि से ही शीतला माता के पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं ने माता के जल व ठंडे भोजन का भोग लगाकर आरोग्यता, खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के बाहर मेला भरा है। इस मौके पर सोमवार को घरों में चूल्हे नहीं जलाकर ठंडा भोजन खाएंगे।

परिवार में खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना, भरा मेला

Women gathered early in the morning to worship Shitala Mata, offered cold offerings to the Mata

रांधा पोआ के तहत रविवार को घरों में ठंडा भोजन बनाया गया। इसमें पूड़ी, पूए, दही बड़े, पकौड़ी, मीठे चावल, लौंजी, ओल्या, राबड़ी सहित अन्य व्यंजन तैयार किए गए। रात्रि बारह बजते ही अधिकतर श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। इनमें अधिकतर महिलाएं थीं। प्राचीन शीतला माला मंदिर में रात को बारह बजे सेठ कानमल लोढ़ा परिवार की ओर से पहला भोग लगाया गया। रविवार की शाम से मंदिर के बाहर अस्थाई खाने-पीने व खिलौनें समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आने से यहां मेले सा माहौल नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर सर्किल से फव्वारा चौराहे पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों का रूट बदला गया है।

Exit mobile version