दयानन्द कॉलेज अजमेर में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

Workshop on mental health organized in Dayanand College, Ajmer

Workshop on mental health organized in Dayanand College, Ajmer

अजमेर- दयानन्द कॉलेज अजमेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं ” शिव शिक्षा समिति, रानोली तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में युवा पहल योजना के अंतर्गत, मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को मानसिक सन्तुलन बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया। उप प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

यूनिसेफ की राज्य समन्वयक प्रियंका सिंह ने शिव शिक्षा समिति रानोली एवं “युवा पहल” परियोजना का परिचय दिया। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए मनोवैज्ञानिक प्रज्ञा देशपांडे ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जानकारी दी और इसे बचाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. रफीक खान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर पंकज कुमार ने किया। डा. वी.के. वर्मा, डॉ. लाली, सीताराम मौर्य, दिगम्बर सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. उन्नति शर्मा ने किया।