Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानहनुमानगढ़ के नाम विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से वोट...

हनुमानगढ़ के नाम विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से वोट पाती को मिला प्रोविजनल सर्टिफिकेट | World record in the name of Hanumangarh

जयपुर- (World record in the name of Hanumangarh) हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है।  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि श्री प्रथम भल्ला ने यह जानकारी दी।

स्वीप गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम की पहल पर प्रत्येक विद्यालय और विद्यार्थियों ने इस नवाचार को सफल बनाया है। विद्यार्थियों की लिखी वोट पातियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान ने भी सराहा है।

World record in the name of Hanumangarh, World Book of Records, Vot Pati got provisional certificate from London

जिला नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि जिले में शत—प्रतिशत मतदान के लिए ‘वोट पाती‘ लिखाई गई। उन्होंने लेखन के बाद घर पर अपने माता-पिता को अपना मतदान संदेश पढ़कर सुनाया है। पूरी उम्मीद है कि बच्चों की अपील से एक भी परिवार मतदान से नहीं छूटेगा।

उन्होंने जिलेवासियों से 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया और व्हीलचेयर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी मतदाता को मतदान में परेशानी नहीं आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular