अजमेंर – क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन करने के नाम पर एक युवक के साथ 47 हजार 860 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पहाड़गंज निवासी गणेश प्रजापति ने कहा कि उसके पास करीब पांच दिन पूर्व बैंक का क्रेडिट कार्ड आया था, उसके बाद से ही मोबाइल पर कॉल आ रहे थे कि आप अपना कार्ड एक्टिव करवा लो अन्यथा बंद हो जाएगा,
क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेशन करने के नाम पर युवक के साथ 47 हजार 860 रुपए की ठगी – Credit Card
जैसे ही आज मैसेज आया तो गणेश ने फोन कर्ता को ओटीपी व बैंक संबंधी अन्य जानकारी दे दी। जब उसके बैंक खाते से 47 हजार 860 रूपए निकले तो गणेश को उसके साथ ठगी होने का अहसास हुआ।