Site icon Marudhara Today

क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेशन करने के नाम पर युवक के साथ 47 हजार 860 रुपए की ठगी – Credit Card

Young man cheated of Rs 47 thousand 860 in the name of credit card activation

Young man cheated of Rs 47 thousand 860 in the name of credit card activation

अजमेंर – क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन करने के नाम पर एक युवक के साथ 47 हजार 860 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पहाड़गंज निवासी गणेश प्रजापति ने कहा कि उसके पास करीब पांच दिन पूर्व बैंक का क्रेडिट कार्ड आया था, उसके बाद से ही मोबाइल पर कॉल आ रहे थे कि आप अपना कार्ड एक्टिव करवा लो अन्यथा बंद हो जाएगा,

क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेशन करने के नाम पर युवक के साथ 47 हजार 860 रुपए की ठगी – Credit Card

जैसे ही आज मैसेज आया तो गणेश ने फोन कर्ता को ओटीपी व बैंक संबंधी अन्य जानकारी दे दी। जब उसके बैंक खाते से 47 हजार 860 रूपए निकले तो गणेश को उसके साथ ठगी होने का अहसास हुआ।

Exit mobile version