Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरयुवक ने खुद को मारी गोली, घर में रखी हुई थी बंदूक-Young...

युवक ने खुद को मारी गोली, घर में रखी हुई थी बंदूक-Young Man Shot Himself, Gun Was Kept in The House

अजमेर- अजमेर जिले के पुष्कर पुलिस थाना इलाके में स्थित नांद गांव में एक युवक ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली। बंदूक से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जहां पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक का नाम रामपाल पुत्र छोगाराम नांद पुष्कर निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Young Man Shot Himself, Gun Was Kept in The House

RELATED ARTICLES

Most Popular