अजमेर- अजमेर जिले के पुष्कर पुलिस थाना इलाके में स्थित नांद गांव में एक युवक ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली। बंदूक से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जहां पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक का नाम रामपाल पुत्र छोगाराम नांद पुष्कर निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।