Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeअजमेरपानी के हौद में डूबने से युवक की मौत, परिजन ने किया...

पानी के हौद में डूबने से युवक की मौत, परिजन ने किया नैत्रदान-donates eyes

अजमेर – (donates eyes)आर्दशनगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित माखुपुरा में बीती रात मानसिक रोग से ग्रस्त एक युवक की घर बने पानी के हौद में डुबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही आर्दशनगर पुलिस थाने में तैनात एएसआई शिवराज सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां परिजन ने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने की बात कही, जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजन को सुपुर्द किया। वही परिजन ने प्रवेश कुमार के नैत्र भी दान किए है।

Youth dies due to drowning in water tank, family donates eyes

RELATED ARTICLES

Most Popular