अजमेंर – माता सावित्री बाई फुले की 127वी पुण्यतिथी के मौके पर माली सेना, ज्योतिबा फुले सेनी मालियान एकता समिति गेहलोतो की डुगरी एंवम राष्ट्रीय हिन्दु स्वयंसेवक संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर मेेें युवकोें ने बडे उत्साह के साथ रक्तदान कर अपनी अहम भूमिका निभाई। संस्थाओं की ओर से रक्तदान करने आए युवाओ को कैम्पर व प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की।
विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

Youth participated enthusiastically in the huge blood donation camp