अभियंता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
अभियंता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर : 13/09/24
भारतवर्ष में महान इंजिनियर श्री मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष “अभियंता दिवस” मनाया जाता है। अजमेर अभियंता संस्थान द्वारा भी “अभियंता दिवस 2024” के उपलक्ष्य में दिनांक 5 सितम्बर 2024 से संस्थान परिसर में खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलीयर्ड, कैरम एवं शतरंज खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
अभियंता दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 14 सितंबर 2024 पर बोर्ड आफिस के राजीव गांधी आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम “अभिव्यक्ति 2024” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वर्ष भर में संस्थान परिवार के मेघावी बच्चों द्वारा विशेष उपलब्धियां हासिल करने पर सम्मानित भी किया जावेगा। संस्थान द्वारा इस अवसर पर अजमेर शहर के सभी अभियंताओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
संस्थान के अध्यक्ष राजीव तोषनीवाल ने बताया कि अभियंता दिवस 15 सितम्बर 2024 को संस्थान परिसर में एम. जी. तोषनीवाल मैमोरियल अन्तर इंजिनियरिंग कॉलेज तकनीकी व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कलकत्ता के इंजीनियर्स इन्स्टीट्यूट द्वारा जारी विषय “Driving Sustainability with Engineering solutions Embracing the latest AI driven Technologies” पर इंजिनियरिंग छात्र छात्राओं द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इसी दिवस पर उषा रावत मैमोरियल इंजिनियर खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।