रेल यात्री का चमका चेहरा आपरेशन, आरपीएफ का ऑपरेशन “अमानत”

IMG-20240704-WA0063

आरपीएफ अजमेर के पास अपना बैग पाकर यात्री का चमका चेहरा आपरेशन

अजमेर : 04 जुलाई

‘‘अमानत‘‘ के तहत किया सुपुर्द

दिनांक 04 जुलाई 2024 को डीएससीआर अजमेर की सूचना पर ट्रेन न. 12958 राजधानी एक्सप्रेस बी07 कोच की सीट न. 42 पर से यात्री काछूटा हुआ ट्राॅली बैग उतारा गया

 

04 जुलाई 2024 को एक व्यक्ति रेसुब पोस्ट अजमेर पर उपस्थित हुआ तथा अपना नाम पता राजेश कुमार तिवारी पुत्र श्री बैजनाथ तिवारी, उम्र-41, निवासी म.न. 291/1 बिहाईंड, चर्च हाॅल, क्रिश्चियनगंज,अजमेर, राजस्थान बताया तथा बताया की दिनांक 03/04.07.2024 को नई दिल्ली से अजमेर की यात्रा के दौरान अजमेर स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी मे अपना एक ट्राॅली बैग सीट पर ही भूलकर उतर गया जिसकी सूचना 139 पर काॅल करके रेल मदद पर दी थी।

सउनि अशोक कुमार द्वारा आये हुये यात्री का पहचान पत्र, यात्रा टिकट प्राप्त कर व आवश्यक तस्दीक कर उक्त ट्राॅली बैग जिसमे पहनने के कपड़ों के अलावा कुछ नही था जिसकी सामान सहित कुल कीमत 10000 रूपये को सही हालत में यात्री राजेश कुमार तिवारी पुत्र श्री बैजनाथ को सुपुर्द किया गया।