एमडीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ राष्ट्रीय खेल सप्ताह

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन सेवानिवृत प्रोफेसर प्रवीण माथुर, प्रोफेसर लक्ष्मी ठाकुर, डॉ विनय कुमार शर्मा, स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉक्टर दिग्विजय सिंह चौहान एवं डॉ राजकुमार सावंत के सानिध्य में हुआ संपन्न

अजमेर : 30 अगस्त 2024

मां सरस्वती व मां भारती को पुष्पाहार अर्पित कर प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ लारा शर्मा ने बताया कि खेल सप्ताह के अंतर्गत कुल 162 छात्र-छात्राओं के कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, दौड़ एवं योग में रजिस्ट्रेशन हुए।

प्रथम दिवस पतंजलि भवन में कैरम व शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैरम में 20 छात्र छात्राएं एवं शतरंज में भी 18 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एकलव्य भवन में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में 34 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

योग विभाग के प्रभारी डॉ आशीष पारीक ने बताया कि बैडमिंटन में जज के रूप में डॉ राजकुमार सावंत डॉक्टर विनय कुमार शर्मा एवं उनके सहयोगी

राजेश गर्ग, शेखर गुप्ता और जी एल गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया। शतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मि. सेठी एवं संजय कुमार उपस्थित रहे।

कैरम प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में प्रोफेसर लक्ष्मी ठाकुर मिस्टर कुणाल मि. भरत आमोद, मिस्टर ईशान दत्त उपस्थित रहे।

सचिव स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ. दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि कल प्रातः 11:00 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सवा किलोमीटर की दौड़ छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी एवं डॉक्टर लारा शर्मा के अनुसार योग प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि भवन योग विभाग में किया जावेगा।

आज के इस कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर आशिष पारीक प्रभारी , योग विभाग ने किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में रघुवीर सिंह, मुकेश बोहरा, रोहन मीणा, कैलाश जी सहयोग प्रदान किया।