किशनगढ के ऐतिहासिक प्रॉपर्टी शो का समारोह पूर्वक समापन्न

किशनगढ के ऐतिहासिक प्रॉपर्टी शो का समारोह पूर्वक समापन्न

निवेशकों ने जमकर उठाया फायदा

 बिल्डर्स हुए गदगद

एक ही छत के नीचे राजस्थान के टॉप रियल स्टेट ग्रुप हुए थे शामिल

मदनगंज किशनगढ /अजमेर : 12 अगस्त

रियल स्टेट के दिग्गजों का तीन दिवसीय महाकुंभ प्रॉपर्टी एक्सपो औद्योगिक नगरी मदनगंज किशनगढ मे समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ ।

सम्पर्क संस्थान व राजस्थान रियलटर्स के साथ ही एम. एस. इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के तत्वावधान में होटल हैलीमैक्स में किशनगढ़ के इतिहास में पहली बार आयोजित इस एक्सपो में एक ही छत के नीचे राजस्थान के अनेक प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने भाग लिया। इस दौरान किशनगढ अजमेर सहित उपखण्ड के अनेक निवेशकों ने प्लॉट विला फ्लेट के साथ ही पुष्कर अजमेर किशनगढ के अनेक रिसोर्ट में अपना इन्वेस्ट किया व हाथोहाथ चेक सौपे ।

संपर्क संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा, राजस्थान रियल्टर्स डायरेक्टर नवीन भूटानी एवं एम एस इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की डायरेक्टर शबाना खान ने एक्सपो में भाग लेने वाले सभी बिल्डर व डीलर्स का स्मृति चिन्ह दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया । इस दौरान प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने इस आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया की बिल्डर्स व निवेशक के बीच की कड़ी बन कर एक ही छत के नीचे राजस्थान के प्रमुख बिल्डर्स को लाने का कार्य किया है । सभी ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए अच्छी यादों को संजो कर जाने व आगे भी इस तरह का एक्सपो लगाने का आग्रह आयोजको से किया । बड़े बिल्डर्स ने लिया भाग

इस प्रोपट्री एक्सपों में मंगलम ग्रुप, आर. टेक ग्रुप, रोजीयम कॉलोनाइजर्स, फाइन एसर्स, चोरडिया ग्रुप, वन रियल्टी , समन्वय ग्रुप, न्यू डोर रियल्टर्स, जयपुर रियल्टी, रूफ लाइन आर्किटेक्ट, यूनिवर्सल ग्लोबल, आर्यन लैंडमार्क डेवलपर्स, यदुराज रियल्टी, राजेश एसोसिएट्स, सिद्धा ग्रुप, प्रमेय कामर्शियल प्रापर्टीज, रिफाइन आर्किटेक्टस, यूनिवर्सल ग्लोबल, न्यू डोर रियलटर्स के प्रमोटर्स, अपने अपने प्रोजेक्ट्स को दर्शा रहे थे ।

अपनी तरह का अनोखा प्रोपर्टी एक्सपो

मारवाड़ क्षेत्र के क्वालिटी पसंद लोगों के लिए यह अपनी तरह का बेहतरीन प्रापर्टी शो लगाया गया था । ताकि हर वर्ग के लोगों को एक ही जगह पर छोटे प्लाट से लेकर ग्रुप हाउसिंग तक, स्टूडियों अपार्टमेन्ट से लेकर 5 बैडरुम के प्रीमियम ड्यूपलैक्स बंगलों व अपार्टमेन्टस की विशाल रेन्ज उनके सामने हो व वे अपने अपने बजट व पसन्द के अनुसार अपनी अपनी प्रापर्टी ना सिर्फ पसन्द कर पाये बल्कि अग्रणी – बैंकों तथा प्रोजेक्ट्स की कम्पिनियों द्वारा प्रदान की जा रही विशेष योजनाओं का भी वे फायदा उठा सके। *इन लोगों ने जमकर सराहा* तीन दिवसीय एक्सपो के दौरान अतिथि के रुप में पधारे किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश सिंह राठौड़, पूर्व विधायक सुरेश टांक, अजमेर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, राष्ट्रीय पत्रकार प्रेम आनन्दकर समाजसेवी राजनीतिक शालिनी शर्मा, संपर्क संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव रेनू शब्द मुखर, आर पी एस सी के जनसम्पर्क अधिकारी नवीन आनन्दकर, प्रदीप अग्रवाल दीपक हासनी, प्रकाश राठी, रोजियम ग्रुप के चैयरमैन अर्पित जैन, सेंचुरी ग्रुप के डायरेक्टर गोपाल शर्मा, किशनगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष जसवंत सिंह दारा, एसआरएस ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, किशनगढ़ टेक्सटाइल पार्क के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उद्योगपति ओम तोषनीवाल, सुरेंद्र मेहनोत सहित अनक रियल स्टेट के एजेंट व व्यापारी शामिल थे ।