चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन 

24 अक्टूबर 2024 

 

आज जिसकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल जाट, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस किराडिया एवं आर सी एच ओ डॉक्टर स्वाति शिंदे मौजूद रहे। 

 इसी के साथ सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं प्रोग्राम ऑफिसर्स ने बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई। 

एन पी एनसीडी कार्यक्रम

गैर संचारी रोगों के अंतर्गत एएनएम,आशा द्वारा किए गए सर्वे स्क्रीनिंग एवं फॉलो अप कार्य को ऑनलाइन इंद्राज करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही आशाओं को समय पर भुगतान किए जाने की भी निर्देश दिए गए।

 

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करें एवं बच्चों को समय पर टीके प्रदान करें । साथ ही वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनका टिकाकरण पूर्ण करे।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर जिले के दो शहरी डिस्पेंसरी गुलाबबाड़ी व श्रीनगर रोड को बेहतर सुविधाओं हेतु चुना गया जिसके चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया। 

मच्छर जनित रोगों हेतु सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र में समय पर एंटी लारवा एक्टिविटी व एंटी एडल्ट एक्टिविटी सुनिश्चित करें।

संचारी रोगों के अंतर्गत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को बताया गया कि वह अपने संस्थान की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करें और समय पर इसका इंद्राज करें। 

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए कि वह अपने संस्थान पर सभी दवाएं एवं रसायन जो जांच में उपयोग होते हैं उसकी समय पर सुनिश्चितता करें,साथ ही समय पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कर 

इसी प्रकार राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत की जाने वाली सभी तरह की रिपोर्टिंग एवं लक्ष्य समय पर प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए गए। 

जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लोक बंधु द्वारा अपने उद्बोधन में सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों को संजीदगी से पूर्ण करने को बोला। साथ हो मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त प्रयास करने को बोला।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों हेतु समय पर एंटी लारवा व एंटी एडल्ट एक्टिविटी करे साथ ही जुकाम,बुखार व आदि के मरीज का समय पर सर्वे कर उनकी जांच आदि कर उन्हें समय पर दवा देना सुनिश्चित करें उन्होंने त्योहारों के मध्य नजर सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह अपने मुख्यालय पर ही रहे एवं किसी भी तरह का अवकाश केवल जरूरी स्थितियों में ही दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा त्योहारों के मध्य नजर सभी क्षेत्र में मिठाई आदि की दुकान वह किरयाना दुकान, होलसेल विक्रेता आदि के यहां निरंतर जांच एवं सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि खाद्य सामग्री में मिलावट जैसी समस्याओं से निपटा जा सके।