जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं युवा आवास प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं युवा आवास प्रबंधन समिति की बैठक युवा आवास जयपुर रोड़ के सभागाार कक्ष में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी  जयेश मीना ने वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट (2023-24) प्रस्तुत की। सभी समिति सदस्यों ने युवा कार्यक्रमों को और प्रभावशाली बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा युवा मंडल सशक्तिकरण के मुद्दे समिति के समक्ष रखे गए। नेहरु युवा केन्द्र कार्यालय के लिए भूमि आंवटन का प्रस्ताव समिति के सम्मुख रखा। युवा आवास अजमेर से संबंधित मरम्मत कार्य, क्रय समिति द्वारा फर्नीचर, एसी, कूलर, इनवर्टर, जनरेटर खरीद प्रस्ताव, जल आपूर्ति के संबंध में चर्चा, चिकित्सा बिल के भुगतान संबंधित चर्चा, दैनिक वेतन मजदूरी को न्यूनतम मजदूरी करने संबंधी चर्चा, बुकिंग दरों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा, भुगतान-प्राप्ति को केशलेस करने एवं सावधि जमा सीमा को बढ़ाया जाना आदि मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने युवा आवास के मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर युवा आवास की बदली सूरत की सराहना की। युवा आवास के खाली जगह पर पौधारोपण करने का सुझाव दिया।