पुष्कर अरण्य तीर्थ परिक्रमा का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार राजस्थान संभाग पुष्कर द्वारा आयोजित 12वी अरण्य तीर्थ परिक्रमा यात्रा (24 कोसीय) तथा रथयात्रा (84 कोसीय) को शुभारंभ आज दिनांक 31जुलाई को प्रातः 8.30 बजे गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर से ब्रह्मा जी के रथ का पूजन करके किया जाएगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार,(शांतिकुंज-हरिद्वार) राजस्थान संभाग विगत 11 वर्षों से पुष्कर तीर्थ जागरण अभियान के अंर्तगत पुष्कर अरण्य तीर्थ परिक्रमा का आयोजन करता आ रहा है।

द्वादश ( 12वी) पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा दिनांक 31 जुलाई को प्रातः 8बजे प्रारंभ हो कर दिनांक 4 अगस्त 2024 को पूर्ण होगी।

इस हेतु  पद यात्री एवं वाहन टोलिया आने का क्रम जारी है जो रात्रि भर चलता रहेगा । आज ब्रह्मा जी के रथ का विशेष पूजन परिक्रमा के साथ  दिनेश जी साहू शांतिकुंज प्रतिनिधि ने सपत्नीक किया ।

इस अवसर पर सैकड़ो परिजन उपस्थित थे यात्रा के संकल्प के लिए तीर्थ का जल, पंचगव्य लेकर यात्री गायत्री शक्तिपीठ से वराह घाट पहुंचे । वहां संकल्प, सरोवर पूजन, अमृताभिषेक, आरती कर यात्री वराह मंदिर तथा पुष्कर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करते हुए ब्रह्म पुष्कर की प्रदक्षिणा की ।

 इस तीर्थ यात्रा में द्वादश शिवलिंगों पर विशेष अभिषेक व रूद्र यज्ञ तथा 12 विष्णु मंदिरों पर आदित्य विष्णु यज्ञ विशेष रूप से किया जा रहे हैं ।

अब तक प्रज्ञेश्वर महादेव,चारभुजा मंदिर मेड़ता, पुराना रंग जी मंदिर , अष्टभू बैकुंठ मंदिर विष्णु मंदिर, चित्रकूट धाम पर यज्ञ एवं अभिषेक किए गए ।

अब तक ढाई सौ बड़े वृक्ष लगा कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी आमजन को दिया गया है। कल यात्रा का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ से प्रातः सामूहिक जप, यज्ञ, पूजन कर 9:30 बजे रवाना होगी ।

शुभारंभ समारोह के मुख्यअतिथि ओकारसिंह  सिंह  लखावत

अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण एवं अध्यक्षता

 ओम प्रकाश जी भडाणा अध्यक्ष,  देवनारायण बोर्ड, एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा

 यात्रा रथों का पूजन मंत्रोचार के साथ करके रवाना करेंगे।

कल यात्रा का रात्रि में विश्राम नांद में होगा । रात्रि विश्राम से पहले दीपक यज्ञ व कथा का आयोजन होगा ।