प्रभारी सचिव नवीन जैन ने किया यज्ञ नारायण चिकित्सालय का निरीक्षण

IMG-20240714-WA0145

जिले के प्रभारी सचिव  नवीन जैन ने रविवार को किशनगढ़ स्थित यज्ञ नारायण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

प्रभारी सचिव तथा आयोजना विभाग के शासन सचिव  नवीन जैन ने यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ का निरीक्षण किया। बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत यज्ञ नारायण चिकित्सालय के लिए भवन उपलब्ध करने के लिए प्रावधान किया गया है। भवन निर्माण के संबंध में विभिन्न संभावनाओं के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार जैन के साथ चर्चा की गई। जिला अस्पताल के लिए स्वीकृत 300 बेड के सापेक्ष मानवीय संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।  जैन ने संपूर्ण चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

  •  राजकीय जिला यज्ञनारायण चिकित्सालय का सम्पूर्ण निरीक्षण किया। कार्यव्यवस्था तथा साफ सफाई की सराहना की गई। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में किये गए कार्य एवं उनसे होने वाली आय का उपयोग राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से चिकित्सालय के विकास के लिए करने के निर्देश दिए गए। यहां होने वाले ऑपरेशन की व्यवस्था एवं संख्या की सराहना की। डायलिसिस सेंटर एवम ओडीयोमैट्री कक्ष का अवलोकन किया।

इसके लिए शीघ्र स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए सक्षम स्तर तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। सोनोग्राफी के लिए आवश्यक मानवीय संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।