प्रेस विज्ञप्ति टाटा पॉवर अजमेर दिनांक 2 मई 2024

There will be power cut in Ajmer on Sunday

सुनील कुमार शर्मा ने टाटा पॉवर अजमेर टीपीएडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO, TPADL) कार्यभार ग्रहण करते ही किया परबतपुरा जोनल ऑफिस और स्टोर का निरीक्षण।

टाटा पॉवर वैशाली नगर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में आज  शर्मा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीपीएडीएल, अजमेर का कार्यभार संभाल लिया है।

गौरतलब है कि शर्मा ने टीपीएडीएल अजमेर के सीईओ का पदभार संभालतेही सर्वप्रथम प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से भेटकर उन्होंने परबतपुरा जोनल ऑफिस और स्टोर का निरीक्षण कर अपने फ़ील्ड के कर्मचारियों को सेफ्टी संबंधित जानकारी दी |

शर्मा ने टाटा पॉवर अजमेर परबतपुरा कार्यालय निरीक्षण के दौरान अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अजमेर शहर में निर्बाध रूप से विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बढ़ती गर्मी के मौसम की तैयारीयो और आने वाले मानसून की तैयारीयो का भी जायज़ा लिया साथ ही बची हुई तयारी करने का निर्देश दिया I

इस दौरान  शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि टाटा पॉवर अजमेर के सीईओ के रूप में अजमेर शहर वासियों को सतत रूप से विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर, विद्युत् से संबंधित सभी सेवाओं को प्राथमिकता देना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।