फूड सेफ्टी टीम के अधिकारियों ने माकडवाली में एक रेस्टोरेंट पर की कार्यवाही !!
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देष पर फूड सेफ्टी टीम की इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है, फूड सेफ्टी टीम के अधिकारियों ने गुरुवार को माकड़वाली स्थित लजीज अफेयर रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई। जहां टीम ने नॉन वेज, सब्जियां, ग्रेवी, चटनी समेत करीब 25 किलो सामग्री नष्ट की करवाई। इसके साथ ही रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस भी थमाया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर सुनील छोटवानी छोटवानी के अनुसार यहां पर सब्जी बनाने के लिए उपयोग में लेने वाला काबुली चना पड़ा था जिसमें बदबू आ रही थी। भारी मात्रा में फूड कलर मौके पर नष्ट किया और वेज व नॉनवेज एक फ्रिज में रखा गया था। साथ ही हरे कलर से बना रहे चटनी, लाल रंग से की जा रही ग्रेवी और नॉनवेज को भी नष्ट किया गया। मौके से दही और चटनी के नमूने भी लिए गए।