भाजपा की सदस्यता मिस कॉल,क्यूँआर कोड या भाजपा की बेबसाइट से बन सकते है – भूतड़ा
1 सितंबर को स्वतः ही सभी की भाजपा सदस्यता ख़त्म होने के साथ सदस्यता के लिए पुनः बनना होगा :- भूतड़ा
भाजपा की सदस्यता मिस कॉल,क्यूँआर कोड या भाजपा की बेबसाइट से बन सकते है:- भूतड़ा
ब्यावर/अजमेर 30 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अन्तर्गत प्रदेश,ज़िला व मण्डल पर कार्यशाला संपन्न होने के बाद 31 अगस्त को संपूर्ण ज़िले के बूथों पर कार्यशालाएँ कर सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी नीचे तक दी जायेगी।
भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि 2 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ेपी नड्डा सदस्य बनाकर अभियान का आगाज करेंगे।उस के बाद प्रदेश में 3 सितंबर को मुख्यमंत्री जी आगाज करेंगे फिर यह आगाज ज़िले, मण्डल पर होगा।इस अभियान की विस्तृत जानकारी बूथ तक के कार्यकर्ताओं को पहुँचाने के लिए चरणबद्ध कार्यशालाएँ संपन्न हो रही है जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित सभी पदाधिकारी जुटे है।
भूतड़ा ने बताया कि 1 सितंबर के बाद सभी की सदस्यता स्वतः ख़त्म हो जायेगी देश के प्रधानमंत्री जी लेकर नीचे तक सभी को भाजपा का सदस्य बनने हेतु वापस सदस्यता लेनी होगी।सर्वव्यापी व सवस्पर्शी सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सदस्य बनने हेतु सबसे पहले आप को इस नंबर पर 8800002024 मिस कॉल देना होगा।उस के बाद आप के पास आये SMS के लिंक पर स्मार्ट फ़ोन द्वारा जानकारी भर सदस्य बने।फिर आप SMS द्वारा सदस्यता कार्ड प्राप्त करे।यदि आप के पास नेटवर्क नहीं है या स्मार्ट फ़ोन नहीं है तब भाजपा कार्यकर्ता से फॉर्म लेकर सदस्य बन सकते है आप क्यूआर कोड व भाजपा की बेबसाइट से भी सदस्यता ले सकते है।इस संपूर्ण प्रकिया का उद्देश्य हर वर्ग को जोड़ सके जो भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखता हो।
भूतड़ा ने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा सदस्यता अभियान के आगाज़ के साथ ही प्रदेश व ज़िले में शुरुआत करने की ज़ोरदार तैयारियों अंतिम चरण में है ज़िले के प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का टारगेट है।इस की मॉनिटरिंग,संपर्क व संवाद हेतु विधानसभा के सयोजक,समन्वयक व ज़िला महामंत्रीयों के साथ ही ज़िला उपाध्यक्ष रिंकु कवर राठौड़, सुनीता यादव, सत्यनारायण चौधरी,ओम पारसर,सूरजकर्ण मेघवंशी,भेरु भाई गुजर,ज़िला मंत्री उर्मिला कुमावत,अनीता बेरवा,कर्ण सिंह रावत,राजेंद्र माहावर,शिव प्रकाश सामरिया,बर्जकिशोर शर्मा,प्रेमराज जाट,वीरभद्र सिंह राठौड़,आशीष सांड, संजय लोढ़ा,हरिसिंह राठौड़ के साथ टीम बनाई ताकि नीचे तक समय पर कार्य पूर्ण हो सके।