महिलाओं के लिए है निःशुल्क प्रशिक्षण व्यवस्था !!

महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन भरे जा रहे है। महिला आईटीआई से रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर महिलाओं को नौकरी तथा स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं।


राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक प्रशिक्षण श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि संस्थान में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों जैसे इलेक्ट्राॅनिक मैकेनिक, आईसीटीएस एम बेसिक काॅस्मेटोलाॅजी, फैशन डिजाइनिंग एन्ड टेक्नोलजी, इंटीरियर डेकोरेशन एवं डिजाइनिंग, कंप्यूटर आॅपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं स्विंग टेक्नोलाॅजी में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा 15 मई से आमंत्रित किए गए है। राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्रा कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 15 मई है।
प्रवेश प्रभारी श्रीमती गामिनी शर्मा के अनुसार आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने, आवेदन एवं प्रोसेस शुल्क ई-मित्रा के माध्यम से जमा कराने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई है। महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क है। आईटीआई के दो वर्षीय एनसीवीटी पाठयक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा बाहरवीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान है। युवाओं को आईटीआई में प्रवेश के लिए नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था भी हैं।
प्रवेश सह प्रभारी श्रीमती मोनिका तंवर ने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु एक सितम्बर-2024 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आॅनलाईन आवेदन का प्रोसेस शुल्क एससी एवं एसटी अभ्यर्थी के लिए 175 रूपए एवं अन्य अभ्यर्थी के लिए 200 रूपए निर्धारित है।