राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्च माध्यमिक प्रायोगिक पूरक परीक्षा 25 जुलाई से अजमेर, 22 जुलाई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कीओर से

Rajasthan-Board-Result-2022

उच्च माध्यमिक प्रायोगिक पूरक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक अजमेर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होगी। परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थियों की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं ।

सचिव  कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर मुख्य परीक्षा 2024 का नामांक अथवा नाम/जिला दर्ज कर पूरक प्रायोगिक परीक्षा का नामांक, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना ज्ञात कर, प्रवेश पत्र डाऊनलोड करें एवं संबंधित निर्देशों की पालना करें ।

नियमित परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को अपने शाला प्रधान एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने मुख्य सैद्धान्तिक परीक्षा के केन्द्राधीक्षक से अग्रेषित करावें। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं परीक्षा केन्द्र पर उसके द्वारा जमा कराए गए पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क की रसीद, मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र अथवा अन्य कोई फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ में लावें।

जिन परीक्षार्थियों का पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सम्बन्धित विद्यालय/केन्द्र द्वारा ऑनलाइन जमा नही कराया गया है ऐसे नियमित परीक्षार्थी रू. 2200/- एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी रू. 2250/- के शुल्क का ड्राफ्ट सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के नाम बनवाकर परीक्षा केन्द्र पर जमा करावें। शुल्क के अभाव में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। नियमित परीक्षार्थी जिनकी चित्रकला विषय में पूरक प्रायोगिक परीक्षा निहित है, वे अपने विद्यालय से सत्रीय अंक (पूर्णांक 20 में से) अनिवार्य रूप से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र पर जमा करावें बाद में इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जावेगी ।

पूरक प्रायोगिक परीक्षा में नियत तिथि पर परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया गया जाएगा। यदि परीक्षार्थी के पूर्व घोषित परिणाम में प्रायोगिक विषय के साथ ‘Supp Both’ अंकित है तो परीक्षार्थी को प्रायोगिक परीक्षा के बाद सैद्धान्तिक परीक्षा में भी परीक्षा कार्यक्रमानुसार प्रविष्ठ होना है ।

उपरोक्त संदर्भ में अन्य कोई जानकारी दूरभाष 0145-2623776 पर ली जा सकती है।