रेलसेवाओं का बरगवॉ स्टेशन पर ठहराव करेगी

कोलकाता-मदार-कोलकाता एवं सन्तरागाछी-अजमेर-सन्तरागाछी

रेलसेवाओं का बरगवॉ स्टेशन पर ठहराव करेगी

जयपुर/अजमेर : 27 अगस्त

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कोलकाता-मदार-कोलकाता एवं सन्तरागाछी-अजमेर-सन्तरागाछी रेलसेवाओं का बरगवॉ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 

1. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.08.24 से 28.02.25 तक बरगवॉ स्टेशन पर 05.46 बजे आगमन एवं 05.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 27.08.24 से 26.02.25 तक बरगवॉ स्टेशन पर 20.18 बजे आगमन एवं 20.20 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 18009, सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 31.08.24 से 28.02.24 तक बरगवॉ स्टेशन पर 05.46 बजे आगमन एवं 05.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 18010, अजमेर-सन्तरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 02.09.24 से 01.03.25 तक बरगवॉ स्टेशन पर 20.18 बजे आगमन एवं 20.20 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।