हिंदी हमारी मातृभाषा है – प्रो. शुक्ला

एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर में हिंदी दिवस आयोजित

अजमेर : 15सितंबर

हिंदी दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और वनस्पति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरविभागीय पोस्टर प्रतियोगिता विषय वैज्ञानिक सम्प्रेषण हिंदी में संभव है के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अथिति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, जिसे हम मन से बोलते हैं और इस भाषा के माध्यम से हम न केवल अपने लोगों से संवाद कर सकते हैं, बल्कि वनस्पतियों, जीवों और पहाड़ों से भी संवाद संभव है। भगवान श्रीराम ने माता सीता की खोज में मार्ग में आने वाले पेड़-पौधों, पशुओं, पक्षियों और पहाड़ों से जानकारी प्राप्त की थी। इसका अर्थ यह है कि उस समय संवाद की कोई न कोई भाषा रही होगी।

भारत में विभिन्न क्षेत्रीय भाषाएं हैं, और इन विभिन्न भाषाओं में हिंदी एक सेतु का कार्य करती है। यह भाषा न केवल एक संप्रेषण का माध्यम है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता को भी साकार करती है।

हमारा संविधान भी हिंदी को सम्मानित करता है, जिसमें अधिकांश संविधान निर्माताओं ने हिंदी में शपथ ली थी, जबकि कुछ ने संस्कृत का चयन किया था। इसका संकेत है कि हिंदी को अपनाना और उसका सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय होना चाहिए, न कि शर्म का। हमारी मातृभाषा हमारी पहचान है और इससे जुड़ने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए, क्योंकि अपनी मां से कौन शर्माता है?

इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी मातृभाषा हिंदी को न केवल बोलने में, बल्कि उसे अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपनाने में गर्व महसूस करें।

विशिष्ठ अथिति बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक मनोज कुमार जैन ने कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करता है, तथा बड़ौदा बैंक में हिंदी भाषा का प्रयोग करना आसान है।

प्रो. अरविंद पारीक ने स्वागत भाषण एवं डॉ आशीष परीक ने धन्यवाद स्थापित किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की राजभाषा अधिकारी मनीष पांडे विश्वविद्यालय के प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. मोनिका भटनागर, प्रो. ऋतु माथुर प्रो. भारती जैन, प्रो. सुशील बिस्सू , प्रो. शिवदयाल सिंह, प्रो.शिव प्रसाद प्रो. सुभाष चंद्र, डॉ. लारा शर्मा, डॉ. राजू शर्मा डॉ. नेहा सिंह सहित अन्य शोधार्थी, विधार्थी उपस्थित रहे। संचालन सपना जैन ने कियाI

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कि और सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय कि स्नातकोत्तर हिंदी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सीमा शर्मा को 11000/- रूपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दीपक टेलर को 7500/- रूपये का चैक दे कर पुरुष्कृत किया

आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा 

सानिया खान – प्रथम स्थान 

मानसी गोयल – द्वितीय स्थान

चांदनी उदय – तृतीय स्थान

सांत्वना पुरस्कार अमन शर्मा, पंकज कुमार,और राहुल चौधरी को मिला