अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन
कांग्रेसियों ने किया किन्नर गद्दीपति एवं पंच पटेलों का अभिनंदन
कांग्रेसी नेता रलावता ने दिया शगुन
अजमेर : 16 फरवरी 2025
अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने कांग्रेसियों के साथ गद्दीपति सलोनी बाई एवं पंच पटेलो का माल्यार्पण कर शाल ओढाकर अभिनंदन किया ।
महासम्मेलन स्थल पर कांग्रेसी नेता रलावता ने गद्दीपति सलौनी बाई को शगुन भेंट कर सम्मेलन की सफलता की शुभकामना देते हुए सम्मेलन में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद, पप्पू कुरैशी ,कांग्रेस ओबीसी विभाग के शहर अध्यक्ष सतीश वर्मा ,शक्ति सिंह रलावता, नौरत तुनवाल कमरुद्दीन अकरम कुरैशी, अहमद हुसैन एम्युनल आशीश रौमी सुमेर सिंह सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे !