Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा व्यवसाय विविधकरण पर कार्यशाला आयोजित 

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा व्यवसाय विविधकरण पर कार्यशाला आयोजित 

अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा व्यवसाय विविधकरण पर कार्यशाला आयोजित 

अजमेर : 11 मार्च 2025

अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सहकारी भवन घुघरा घाटी में राईसेम जयपुर के तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत 100 पैक्स मैनेजर्स के लिए व्यवसाय विविधीकरण पर कार्यशाला आयोजित की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक हरीश सिवासिया ने बताया कि इस कार्यशाला में बदलते परिदृश्य में ग्राम सेवा सहकारी समिति का आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने पर चर्चा की गई। नाबार्ड की ज़िला विकास अधिकारी शिल्पी जैन ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के बारे में बताया कि लघु एवं सीमांत किसानों को जोड़कर कृषि तथा बागवानी के उत्पादों की विपणन संभावना भी समिति द्वारा तलाशी जा सकती हैं। अतिरिक्त रजिस्ट्रार अजमेर खण्ड रेनू अग्रवाल द्वारा सहकारिता आंदोलन की महत्ता को बताया। सहकारिता के माध्यम से सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूद समितियों ने सफलता की कहानी लिखी है। इस आंदोलन के माध्यम से किसान एवं निम्न मध्यम वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। अब आमजन की भी सहकारिता में भागीदारी समय की आवश्यकता हैं। भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि में 54 नई पहल बताई गई है। इसके अंतर्गत समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य हैं।

               उन्होंने अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए विविध योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला की संयोजक सारिका गुप्ता ने बताया कि व्यवसाय में विविधता लाने के लिए समिति की क्षमता, संसाधन एवं मार्केट की मांग इत्यादि पहलू का भी आकलन किया जाना आवश्यक है। कार्यशाला में अजमेर जिले की लगभग 100 सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने भागीदारी दी। उप रजिस्ट्रार राजीव काजोत एवं अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी डॉ. शानू खन्ना ने भी सहकारिता के मूल मंत्रा पर प्रकाश डाला।

               केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्धक विकास  मुकेश शर्मा ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पैक्स कम्प्यूटराईजेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गो-लाईव से शेष 83 ईआरपी ट्रायल रन स्तर की समितियों को जल्द गो लाईव करने के बारे में बताया। गो लाईव हुई समितियों को नियमित रूप से दैनिक वाउचरों का ईन्द्राज सॉफ्टवेयर पर कर डे एण्ड एवं डे क्लोज कार्य दैनिक रूप से पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बैंक एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular