Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर जिला पत्रकार संघ कार्यालय में लगी आग !!

अजमेर जिला पत्रकार संघ कार्यालय में लगी आग !!

वैषाली नगर अबरन हार्ट के सामने स्थित अजमेर जिला पत्रकार संघ कार्यालय में आज करीब साढे 11 बजे अचानक हुए शाॅर्ट सर्किट से गेस्ट रूम में आग लग गई। कमरे में हुए शाॅर्ट सर्किट का पता चलते ही पत्रकार संघ के सचिव मधुसुदन चैहान ने दमकल व संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी, जहां मौके पर पहुंची दमकल ने बडी मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संयुक्त सचिव मधुसुदन चैहान ने बताया कि गेस्ट रूम में लगे ए सी में हुए शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई थी और जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक रूम में रखा बैड, टेबल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular